Tuesday, November 11, 2025
Homeराष्ट्रीय समाचारDelhi Red Fort Blast: पीएम मोदी, राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल...

Delhi Red Fort Blast: पीएम मोदी, राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक — दिल्ली धमाके पर नेताओं ने जताया गहरा शोक

दिल्ली लाल किला धमाका: नौ लोगों की मौत, 40 घायल — देशभर के नेताओं ने जताया दुख, जांच में जुटीं एजेंसियां

नई दिल्ली, 10 नवंबर:
राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक भीषण धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुआ जोरदार विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उसकी चपेट में कई अन्य वाहन भी आ गए। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। विस्फोट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास का इलाका धुएं से भर गया। पुलिस, एनआईए और फॉरेंसिक टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी गई है।

घटना के बाद देशभर से नेताओं के बयान आने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव समेत कई प्रमुख नेताओं ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताई गहरी संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विस्फोट पर दुख व्यक्त करते हुए कहा,

“आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है।”


राहुल गांधी बोले – यह खबर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,

“दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की खबर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मैं शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।”


अरविंद केजरीवाल ने कहा – सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,

“लाल किले के पास हुए धमाके की खबर बेहद चिंताजनक है। बताया जा रहा है कि इसमें कई लोगों की जान गई है, जो बेहद दुखद है। पुलिस और सरकार को तुरंत जांच करनी चाहिए कि यह विस्फोट कैसे हुआ और क्या इसके पीछे कोई साजिश है। दिल्ली की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।”


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा – यह घटना बेहद दर्दनाक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,

“दिल्ली में कार विस्फोट की घटना बेहद दर्दनाक और परेशान करने वाली है। इस अत्यंत दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”


प्रियंका गांधी बोलीं – ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा,

“दिल्ली में हुए धमाके में कई लोगों की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”


मनीष सिसोदिया ने कहा – ऐसे समय में शांति और संयम बनाए रखें

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा,

“दिल्ली में हुए विस्फोट की खबर बेहद चिंताजनक है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ऐसे समय में शांति और संयम बनाए रखना ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आतंक और भय का जवाब हमारी एकजुटता से ही दिया जा सकता है।”


महबूबा मुफ्ती ने कहा – यह त्रासदी दिल दहला देने वाली

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा,

“दिल्ली में हुए दुखद कार विस्फोट के बारे में सुनकर मुझे गहरा सदमा और दुःख हुआ, जिसमें आठ अनमोल जानें चली गईं और कई घायल हो गए। मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं और आशा करती हूं कि इस त्रासदी के कारणों का जल्द ही पता लगाया जाएगा।”


अखिलेश यादव ने की गहन जांच की मांग

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा,

“दिल्ली ब्लास्ट एक बेहद दुखद और गंभीर घटना है। इसकी हर पहलू से जांच की जाए। इस धमाके से देश की राजधानी में जो भय व्याप्त हुआ है, उससे जनता को उबारने के लिए तुरंत सुरक्षा प्रबंध किए जाएं। मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज सुनिश्चित किया जाए।”


ममता बनर्जी ने कहा – दुखद विस्फोट से मन व्यथित है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा,

“नई दिल्ली में हुए दुखद विस्फोट के बारे में सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है। मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और मैं सभी घायलों के लिए शक्ति और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”


जांच जारी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, एनआईए और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में विस्फोटक सामग्री के उपयोग की संभावना जताई जा रही है।

फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और आसपास के मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एनआईए की टीम ने घटनास्थल से कुछ सबूत जुटाए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments