विजिलेंस की टीम की ओर से रुड़की तहसील में एक ग्रामीण से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए कानूनो को डीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जांच लक्सर एसडीएम को दी गई है।
आठ अप्रैल को रुड़की तहसील में देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने कानूनगो राजकुमार सैनी को जमीन संबंधी दस्तावेज तैयार करने की एवज में 15 हजार रुपये का सुविधा शुल्क लेते हुए रंग हाथों दबोच लिया था। कानूनगो से घंटों तक तहसील में ही पूछताछ की गई थी। आरोपित मंगलौर झबरेड़ा के कानूनगो को विजिलेंस टीम की ओर से पकड़े जाने पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय को मामले में कार्रवाई के लिए संस्तुति पत्र भेजा था। जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें सस्पेंड करते हुए भगवानपुर तहसील में अटैच कर दिया है। मामले की जांच के लिए लक्सर एसडीएम संगीता कन्नौजिया को आदेेश जारी किए गए हैं। उन्हें विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है
डीएम ने रिश्वत प्रकरण में कानूनगो को किया सस्पेंड
RELATED ARTICLES