Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डई-रिक्शा के लिए स्थायी स्टैंड बनाने की मांग

ई-रिक्शा के लिए स्थायी स्टैंड बनाने की मांग

योगनगरी ई-रिक्शा, ई-ऑटो एसोसिएशन ने स्थायी स्टैंड उपलब्ध कराने की मांग को आक्रोश जताया। उन्होंने उपजिलाधिकारी आईएएस नंदन कुमार को ज्ञापन भी सौंपा। बुधवार को तहसील परिसर में एकत्रित हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नारेबाजी की। कहा कि ई-रिक्शा चालक एवं मालिक परिवहन विभाग के नियमानुसार मोटर व्हीकल एक्ट में पंजीकृत हैं। सभी नियमों का पालन करने को प्रतिबद्ध हैं। शहर में करीब 12 सौ ई-रिक्शा हैं। इनके लिए अभी कोई स्थायी स्टैंड नहीं है। इस कारण ऑटो और विक्रम चालाकों में आए दिन झगड़ा होता रहता है। समय-समय पर प्रशासन की ओर से रूट बदलने के कारण ई-रिक्शा के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाता है।
प्रशासन की ओर से सड़क के किनारे सवारी बैठाने व उतारने पर चालान हो जाता है। इसके कारण ई-रिक्शा चालकों एवं मालिकों को रोजाना किसी न किसी परेशानी से जूझना पड़ता है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से चालान भी अधिक होता है। इसके कारण गरीब रिक्शा चालक बहुत परेशान रहते हैं। स्थायी स्टैंड के लिए कई बार प्रशासन स्तर पर ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई सकारात्मक निर्णय नहीं मिला। बाजार में यातायात बाधित न हो और यात्रियों एवं नगर वासियों की आवाजाही के लिए ऑटो विक्रम और ई-रिक्शा चालाकों में आपसी झगडा न हो, इसके लिए उन्होंने एसडीएम से ई-रिक्शा के लिए स्थायी स्टैंड की व्यवस्था करने की मांग की है। इस मौके पर संजय शर्मा, धर्मेंद्र, कुलदीप पांडे आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments