Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डरिश्वत लेने के आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग

रिश्वत लेने के आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग

काशीपुर। एक अधिवक्ता से 20,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोपी दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन ने डीजीपी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला कटोराताल निवासी एम शफीक एडवोकेट ने दो नवंबर को एसपी काशीपुर को शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया कि 26 अक्तूबर को मो. कासिम ने उसके पुत्र फैजान समेत तीन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि कटोराताल चौकी पर तैनात एक दरोगा ने उसके पुत्र को केस में बंद करने की धमकी दी। इस कारण 27 अक्तूबर को उन्हें कोतवाली आकर दरोगा को 20,000 रुपये की नकदी दी जो दरोगा ने अपनी कार में रख ली।
सीओ वंदना वर्मा से आरोप की जांच कराने के बावजूद आरोपी दरोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इससे आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई के लिए आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में बार अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव प्रदीप चौहान, संजय रुहेला, आलम सिसौदिया, शफीक अहमद, विवेक मिश्रा, रहमत अली खां, वीरेंद्र चौहान, रईस अहमद, अब्दुल रसीद नश्तर आदि थे।
ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी के खिलाफ एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जांच का आदेश एसपी सिटी को दिए हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें थाना प्रभारी थाने के मुंशी के साथ गालीगलौज व अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे हैं। पुलिस महकमे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी अपने मुंशी को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में गालीगलौज भी सुनाई दे रही है। एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि वीडियो काफी पुराना है। मुंशी ने कोर्ट के मामले में लापरवाही की थी और थाना प्रभारी उसे इसी मामले की फटकार लगा रहे हैं। इस दौरान उनके मुंह से अभद्र शब्द भी सुनाई दिए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच सीओ ऑपरेशन अनुषा बडोला कर रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments