Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डमोहल्ला शिवनगर में गंदा पानी निकासी की मांग

मोहल्ला शिवनगर में गंदा पानी निकासी की मांग

सुल्तानपुर पट्टी। नगर के मोहल्ला शिवनगर से जलनिकासी के लिए राजस्व विभाग और नगर पंचायत अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन विवाद होने पर टीम निरीक्षण करे बिना लौट गई। बाद में सभी मोहल्ले वासियों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से गंदे पानी की निकासी की मांग की। मोहल्ला शिवनगर में घरों के गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही है। इससे वापस गंदा पानी लोगों के घरों में और खाली पड़ी जमीन में भर रहा है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। मोहल्लेवासियों की शिकायत पर राजस्व विभाग के कानूनगो धन सिंह, नगर पंचायत के ईओ हरिचरण सिंह और हल्का पटवारी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे तो मोहल्लेवासियों ने इन अधिकारियों का घेराव किया। इस कारण अधिकारी मौके का निरीक्षण नहीं कर पाए और मौके पर विवाद की स्थिति देख लौट आए। बाद में मोहल्ले वासी नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों का घेराव किया। कानूनगो धन सिंह ने मोहल्लेवासियों को समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया। घेराव करने वालों में निहाल सिंह, आनंद सिंह, सुंदर लाल जाटव, शमशेर खां, दिलशाद, अनूप सागर, मुकेश कुमार, संतोष सागर, फारूख, श्यामलाल आदि रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments