Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डसड़क में डामरीकरण की मांग के लिए प्रदर्शन

सड़क में डामरीकरण की मांग के लिए प्रदर्शन

अल्मोड़ा। लिंक मार्ग रानीधारा की दुर्दशा और सड़क पर डामरीकरण न होने से गुस्साए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को लोनिवि प्रांतीय खंड कार्यालय परिसर में धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की और जेई को ज्ञापन सौंपा। यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडेय के नेतृत्व में धरना दे रहे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नगर क्षेत्र का मुख्य संपर्क मार्ग रानीधारा लंबे समय से बदहाल है। कई स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त है। डामर उखड़ने से मार्ग में गड्ढ़े बन गए हैं। दोपहिया वाहन चालक कई बार गड्ढ़ो में रपट कर चोटिल हो चुके हैं।
बारिश होने पर इन गड्ढ़ो में पानी भर जाता है। आवाजाही के दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने सुधारीकरण की मांग के लिए दो साल पहले भी धरना दिया था। विभाग के अधिकारियों ने डामरीकरण कराने का आश्वासन तो दिया लेकिन अब तक इस पर कार्यवाही नहीं की। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष ने सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर दिया था लेकिन उसके बाद भी सड़क की दशा नहीं सुधरी। कार्यकर्ताओं ने जेई प्रदीप कुमार जोशी को ज्ञापन देकर 15 दिन के भीतर सड़क के डामरीकरण का टेंडर निकालकर डामरीकरण शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। धरने में गौरव जसवाल, संगम पांडेय, राजू बिष्ट, कमल कोरंगा, गौरव भंडारी, गोविंद प्रसाद, निशांत पांडे, चिराग जोशी आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments