Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डप्रोत्साहन राशि न मिलने पर एनएचएम कर्मियों का प्रदर्शन

प्रोत्साहन राशि न मिलने पर एनएचएम कर्मियों का प्रदर्शन

खटीमा। कोविड में सराहनीय कार्य करने वाले एनएचएम कर्मियों को दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्राप्त न होने पर एनएचएम कर्मियों ने आक्रोश जताया। उन्होंने उप जिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर एनएचएम कर्मियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने बीते राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री की ओर से कोविड में सराहनीय कार्य करने वाले एनएचएम कर्मियों को दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि की घोषणा करने के बावजूद अभी तक एनएचएम कर्मियों को प्रोत्साहन राशि न मिलने पर रोष जताया। एनएचएम कर्मियों ने उप जिला चिकित्सालय में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा की प्रतियां जलाईं। एनएचएम कर्मियों ने कहा कि यदि शासन ने मुख्यमंत्री की ओर से पूर्व में की गई घोषणा को एक या दो दिन में धरातल पर लागू नहीं किया तो प्रदेश के समस्त एनएचएम कर्मी उग्र आंदोलन करेंगे। वहां डॉ. रितेश त्रिपाठी, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. देश दीपक गौड़, डॉ. संदीप मिश्रा, नुपुर पांडे, विजयेंद्र गंगवार, प्रमोद नौटियाल, संजीव जोशी, विक्रम सिंह बिष्ट, अजय सिंह, बृजगोपाल जोशी, निरुपम, गीता, अनीता आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments