Wednesday, October 30, 2024
Homeअपराधस्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी गदेरे में बहा,तलाश जारी

स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी गदेरे में बहा,तलाश जारी

टिहरी।बूढ़ाकेदार क्षेत्र में आई आपदा के बाद दवाइयां बांटकर वापस लौट रहा स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी गदेरे में बह गया। कर्मचारी घनसाली विधानसभा के गेंवाली  रहा था और उफनते नाले को पार करते समय बह गया। उसकी तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। किन्तु उसका अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है।
 बीते रोज भारी बारिश से घनसाली विधानसभा के तहसील बालगंगा के अंतर्गत आने वाले ग्राम गेंवाली बूढ़ाकेदार में बादल फटने की घटना घटित हुई। आपदा की जानकारी मिलते ही थाना घनसाली पुलिस, एसडीआरएफ, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्यों में जुट गईं। आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य के दौरान, स्वास्थ्य विभाग के वार्ड बॉय बृजमोहन (55) तेज बहाव वाले गदेरे को पार करते समय बह गया। वार्ड बॉय को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें बृजमोहन की खोजबीन में लगी हुई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments