Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तराखण्डउपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लांच की दिल्ली फिल्म पॉलिसी, 15 दिनों में...

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लांच की दिल्ली फिल्म पॉलिसी, 15 दिनों में मिलेगी मंजूरी

दिल्ली को दुनिया भर में फिल्म निर्माण का केंद्र बनाने और वैश्विक पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को ‘दिल्ली फिल्म पॉलिसी’ लांच कर दी। पॉलिसी लांच करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इससे पर्यटन को आकर्षित करने के साथ-साथ दिल्ली में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सिल्वर स्क्रीन पर अधिक कवरेज के साथ दिल्ली एक ब्रांड के रूप में स्थापित होगी और लोगों में यहां की संस्कृति और कला के प्रति गर्व का भाव बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पॉलिसी हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म, परिवहन और सिनेमा तथा कलाकारों की दुनिया को एक साथ लाएगी। पॉलिसी के तहत दिल्ली में फिल्म प्रोडक्शन के लिए सरकार निर्माताओं को सब्सिडी देगी और फिल्म इंडस्ट्री में स्थानीय लोगों को काम पर रखने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी। दिल्ली सरकार ने दिल्ली फिल्म फंड के लिए 30 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इससे दिल्ली की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में ब्रांडिंग भी की जाएगी।
इस पॉलिसी के तहत सिंगल विंडो ई-फिल्म क्लीयरेंस पोर्टल भी स्थापित किया गया है, जहां फिल्म निर्माताओं को 15 दिनों के अंदर करीब 25 एजेंसियों (लोकेशन की जरूरत के अनुसार) की ऑनलाइन दी मंजूरी जाएगी। दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन (डीटीटीडीसी) इस पूरी प्रक्रिया में नोडल एजेंसी के रूप में भूमिका निभाएगा। दिल्ली फिल्म पॉलिसी के फायदे : फिल्म पॉलिसी दिल्ली में फिल्म इंडस्ट्री इको-सिस्टम को मजबूत करने, फिल्म प्रोडक्शन और उससे संबंधित क्षेत्रों में लगे स्किल्ड वर्कफोर्स के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेगा। इससे दिल्ली के होटल, रेस्तरां और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को भी फायदा होगा। रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और अर्थव्यवस्था बेहतर होगी। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का होगा आयोजन, दिए जाएंगे पुरस्कार : दिल्ली अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल और दिल्ली फिल्म एक्सीलेंस अवार्ड दिल्ली सरकार के फिल्म पॉलिसी का खास हिस्सा है। इसके तहत दिल्ली का जल्द ही अपना अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल होगा और दिल्ली फिल्म एक्सीलेंस अवार्ड्स भी शुरू किया जाएगा जिसमें न केवल फिल्म स्टार बल्कि क्रू के सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा।
फिल्म टूरिज्म डेस्टिनेशन बनेगी दिल्ली
‘दिल्ली फिल्म पॉलिसी 2022’ का उद्देश्य फिल्मों के माध्यम से दिल्ली को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। इसके अलावा कलात्मक, रचनात्मक और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना, फिल्म शूटिंग के लिए मंजूरी की प्रक्रियाओं को आसान बनाकर इसे फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनाना है। इसके अलावा दिल्ली को फिल्म टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में प्रमोट करने के लिए यहां फिल्म प्रोडक्शन से संबंधित सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। इससे फिल्म प्रोडक्शन एजेंसी आकर्षित होंगी। दिल्ली में एक फिल्म शूटिंग प्रमोशन सेल की स्थापना की जाएगी साथ ही फिल्म प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए डेवलपमेंट सेल और फिल्म एडवाइजरी बॉडी का भी गठन किया जाएगा।
निर्माताओं को मिलेंगे विशेष फिल्म कार्ड
फिल्म निर्माताओं व उत्पादन एजेंसियों को खास डील और पैकेज देने के लिए ‘दिल्ली फिल्म कार्ड’ दिया जाएगा, जिसका मूल्य एक लाख रुपये होगा। पॉलिसी के तहत टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी कंपनियों को पर्यटन विभाग के साथ पैनल में रखा जाएगा। दिल्ली फिल्म कार्ड रखने वालों को दिल्ली के भीतर यात्रा, लॉजिस्टिक्स, होटल आदि जैसे सुविधाओं में छूट मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments