बॉलीवुड मूवी देखकर एक युवक की ख्वाहिश हुई कि वह भी बड़ा शार्प शूटर बन जाए। बड़ा बदमाश बनने की चाहत में उसने अपने दोस्त से एक दुकानदार को मारने की सुपारी ले ली। आरोपी ने नबी करीम इलाके में पहुंचकर उसे गोली भी मार दी। लेकिन दुकानदार की किस्मत अच्छी थी। गोली उसके सीने पर न लगकर उसके हाथ में लग गई। वारदात के बाद आरोपी हरिद्वार फरार हो गए। सदर बाजार थाना पुलिस ने अब दोनों आरोपियों को दबोच लिया है। इनकी पहचान दीपेश (19) और चेतन (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा और वारदात में इस्तेमाल चले हुए कारतूस का खोखा बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि 31 मार्च को नबी करीम इलाके में परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार अनवर खान (55) अपनी दुकान पर मौजूद थे। सुबह करीब 7.30 बजे दो युवक सामान खरीदने के बहाने इनकी दुकान पर पहुंचे। अभी बातचीत चल ही रही थी कि एक युवक ने अचानक तमंचा निकाला और अनवर के सीने पर लगा दिया। इससे पहले कि बदमाश गोली चलाता अनवर ने उसे धक्का दे दिया। गोली उसके सीने में न लगकर उसके हाथ में लगी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर नबी करीम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। नबी करीम थाने के अलावा सदर बाजार थाना पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू की। सदर बाजार थाना प्रभारी के एल यादव व अन्यों की टीम ने एक सूचना के बाद रविवार को दीपेश को ईदगाह पार्क से दबोच लिया। इसके पास से वारदात में इस्तेमाल तमंचा और खोखा बरामद हो गया। आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन तमंचे में खोखा फंसा रह गया था। पूछताछ के दौरान दीपेश ने बताया कि फिल्म देखकर वह बड़ा गैंगस्टर व शार्प शूटर बनना चाहता था। चेतन के साथ मिलकर उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इलाके से चेतन को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने बताया कि अनवर की मोहनिश नामक युवक से रंजिश चल रही थी। मोहनिश ने अनवर की हत्या की सुपारी दीपेश और चेतन को दी थी। बदले में दोनों को मोटी रकम देने का वादा किया गया था। वारदात में इस्तेमाल हथियार भी मोहानिश ने ही उपलब्ध करवाया था। पुलिस दोनों से पूछताछ कर फरार मोहनिश की तलाश कर रही है।
बड़ा बदमाश बनने की चाह: गैंगस्टर की फिल्म देखकर बन गया सुपारी किलर, पहली वारदात में ही रहा नाकाम, साथी संग गिरफ्तार
RELATED ARTICLES