Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डखिचड़ी भोग में शामिल हुए श्रद्धालु

खिचड़ी भोग में शामिल हुए श्रद्धालु

कालाढूंगी। मूसा बंगर कोटाबाग में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बंशीधर बुधलाकोटी के निवास पर माघ मास के शुभ अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। खिचड़ी भोज कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों के साथ क्षेत्रीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने भी शिरकत की। इस दौरान भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष, जोगा सिंह एवं विक्रम जंतवाल का भी स्वागत किया गया उक्त कार्यक्रम में विश्वंभर कांडपाल, हरीश सनवाल, मनोज कार्की, यतेंद्र बगड़वाल, दिनकर मासीवाल, सुशील गोस्वामी, कंचन जोशी ,नवीन पंत, विपिन बुधलाकोटी, किशन बुधानी, विनोद जोशी, कमल बुधलाकोटी, नवीन पांडे, रामदत सनवाल, नारायण दत बुधानी, भास्कर चंद्र बुढलाकोटी, दिनेश चंद्र फुलारा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments