पिथौरागढ़। युवाओं ने अग्निपथ/टीओडी के विरोध में जिला मुख्यालय में धरना दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के गलत निर्णय से उनकी कई साल की मेहनत पर कुठाराघात हुआ है। युवाओं ने यह निर्णय वापस लेकर पुरानी प्रक्रिया की शेष लिखित सेना भर्ती पूरी कराने की मांग की है।
धरना स्थल टकाना में युवाओं ने रविवार को टीओडी के विरोध में धरना देकर नारे लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने अग्निपथ योजना पर भी सवाल उठाए। कहा कि यह योजना युवाओं के हित में नहीं है। सरकार सेना में ठेकेदारी प्रथा ला रही है। सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के बजाय हर तरफ से उन्हें बेरोजगार बनाने का काम शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार उन्हें इस तरह के अच्छे दिन दिखा रही है। युवाओं ने कहा कि सरकार अग्निपथ योजना को वापस ले। पूर्व में हुई भर्ती की लंबित लिखित परीक्षा तिथि घोषित होने तक वह बेमियादी आंदोलन करेंगे।
पिथौरागढ़ में टीओडी के खिलाफ धरना
RELATED ARTICLES