Thursday, January 8, 2026
Homeनेशनलधुरंधर बॉक्स ऑफिस: 33वें दिन कमाई 3.94 करोड़, 800 करोड़ की ओर...

धुरंधर बॉक्स ऑफिस: 33वें दिन कमाई 3.94 करोड़, 800 करोड़ की ओर बढ़ा टोटल कलेक्शन

वाराणसी। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के महीने भर बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए रखी है। 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतते हुए लगातार करोड़ों की कमाई की है।

रिलीज के शुरुआती हफ्तों में फिल्म लगातार डबल डिजिट में कमाई कर रही थी। हालांकि अब फिल्म की रोज़ाना कमाई सिंगल डिजिट में आ गई है, लेकिन कुल टोटल कलेक्शन के हिसाब से यह अभी भी सबसे सफल फिल्मों में शामिल है।

33वें दिन की कमाई:
आज यानी मंगलवार, 33वें दिन फिल्म ने 3.94 करोड़ रुपये कमाए। अब तक फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 780.94 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। कल 32वें दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपये कमाए थे।

प्रतियोगी फिल्मों से तुलना:
पहली जनवरी को रिलीज़ हुई फिल्म ‘इक्कीस’ के मुकाबले ‘धुरंधर’ की स्थिति अभी भी मजबूत है। ‘इक्कीस’ ने अपने छठे दिन केवल 1.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस हिसाब से देखा जाए तो ‘धुरंधर’ ने आज भी दोगुना कारोबार किया।

700 करोड़ पार, 800 करोड़ की ओर:
फिल्म ने अब तक 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। दर्शकों की लगातार पसंद और क्रेज के कारण यह आंकड़ा आसानी से हासिल किया गया। अब फिल्म का अगला लक्ष्य 800 करोड़ रुपये तक पहुंचना है।

आने वाले दिनों की चुनौती:
फिलहाल अगले दो दिन फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस का रास्ता साफ है, लेकिन 9 दिसंबर से कई चर्चित साउथ फिल्मों के रिलीज़ होने के बाद ‘धुरंधर’ की कमाई पर असर पड़ सकता है।

फिल्म की लगातार कमाई और दर्शकों की पसंद इसे इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments