Monday, September 15, 2025
Homeउत्तराखण्डडायरिया से अल्मोड़ा में किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

डायरिया से अल्मोड़ा में किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अल्मोड़ा। डिहाइड्रेशन पीड़ित एक किशोर की बृहस्पतिवार को मौत हो गई है। वह तीन दिन से डिहाइड्रेशन से पीड़ित था। परिजन उपचार के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिले के हवालबाग विकासखंड के ज्यूड़ निवासी दीपक तिवारी (12) पुत्र दिनेश चंद्र तिवारी का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा था। उसे उल्टियां हो रही थीं। तीन दिन से लगातार उल्टियां होने से उसकी हालत काफी खराब हो गई। परिजन उपचार के लिए दीपक को जिला अस्पताल लाए। बताया जा रहा है कि रास्ते में भी किशोर को उल्टी हुई। इससे उसकी हालत और बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनेश नैनीताल के एक स्कूल में कार्यरत हैं जबकि उनकी पत्नी शिक्षिका है। दीपक भी अपने पिता के साथ नैनीताल में ही रहता था। स्कूल की छुट्टी होने से इन दिनों वह गांव आए थे।
दीपक की मौत से दोस्त भी सदमे में
अल्मोड़ा। 12 वर्षीय दीपक परिजनों का चहेता था। दीपक की मौत से परिजन टूट गए हैं। माता और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे की मौत से ज्यूड़ गांव में भी शोक छा गया। दीपक की मौत से उसके साथी भी सदमे में है। किशोर डिहाइड्रेशन से पीड़ित था। परिजनों ने बताया कि उसे उल्टी हो रही थी। लगातार उल्टी होने से उसकी हालत बिगड़ती गई। परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। – डॉ. कुसुमलता, प्रभारी पीएमएस, जिला अस्पताल, अल्मोड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments