मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर दिया है। इससे पूर्व उन्होंने कुल देवता की पूजा अर्चना के बाद बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के अलावा क्षेत्र की जनता से जीत की अपील भी की।
मुख्यमंत्री धामी ने सादगी के साथ निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं 28 जनवरी को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। इसी क्रम में आज गुरुवार को अधिक संख्या में प्रत्याशी नामांकन भर सकते हैं।विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को कलक्ट्रेट में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा समेत विभिन्न दलों और निर्दलीय प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र जमा कराएंगे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने दाखिल किया नामांकन
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली, कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल और निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान दिनेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा और वर्तमान विधायक के खिलाफ जनता में रोष है। विकास कार्य न होने से लोग परेशान रहते हैं। वहीं विनोद चमोली ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पिछले चुनाव के बाद अब बाहर निकले हैं। वह पिछले पांच साल पूरी तरह गायब रहे। उन्हें न तो जनता के मुद्दों से सरोकार है और न ही विकास कार्यों से।