बागेश्वर। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा में दीप पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगोली और मिट्टी के दीये बनाए। भजन कीर्तन गाकर एक-दूसरे को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षित और प्रदूषण रहित दीपावली मनाने को कहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ. आशा तिवारी और उप प्रधानाचार्या अपर्णा कांडपाल ने किया। संगीत शिक्षक दिनेश कुमार और अन्य छात्र-छात्राओं ने भजन और गीत पेश किए। शिक्षक रवि धपोला ने दीपावली को सुरक्षित मनाने के लिए पटाखों का सीमित प्रयोग करने को कहा। वहां पर कार्यक्रम प्रभारी रश्मि ऋतंभरा, ममता रावल, कविता जोशी, कुसुमलता साह, लक्ष्मण नयाल, नवीन धामी, जिया नेगी, लीला नेगी आदि थीं।
कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दीप पर्व
RELATED ARTICLES