हल्द्वानी। बजट की कमी के कारण नैनीताल जिल में सड़कों के गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं। शहर की सड़कों की मरम्मत की दिशा में नगर निगम कोई कदम नहीं उठा रहा है। नगर निगम के पास 800 किलोमीटर और लोक निर्माण विभाग खंड हल्द्वानी के पास करीब 700 किलोमीटर सड़कें हैं। केरल हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि गड्ढों की वजह से होने वाली हर सड़क दुर्घटना के लिए डीएम जिम्मेदार होंगे। कोर्ट का यह भी कहना है कि कोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे में घायल होता है या मौत हो जाती है तो इसे सांविधानिक अत्याचार माना जाना चाहिए। इस आधार पर कोई भी व्यक्ति इस मामले में राज्य के हाईकोर्ट भी जा सकता है।
उधर सड़क को लेकर कुमाऊं कमिश्नर 19 जुलाई को बैठक लेकर अधिकारियों को 10 दिन के भीतर सड़क के गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे। साथ ही गड्ढों के कारण होने वाली दुर्घटना के खिलाफ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने मुख्य सड़क पर गड्ढे भरना तो शुरू किए लेकिन अभी कई लिंक मार्गों और मुख्य मार्गों में गड्ढे बने हुए हैं। नगर निगम ने बजट का रोना रोते हुए अभी तक गड्ढे नहीं भरे हैं। निगम के आंतरिक मार्गों की हालत बहुत खराब है।
सड़कों पर गड्ढे, जो हादसों का सबब बन रहे हैं-
बरेली रोड फोरलेन हाइवे का काम पूरा नहीं होने के कारण इस सड़क के गड्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं।
नैनीताल रोड के गड्ढे
चोरगलिया से सितारगंज रोड
वर्कशॉप लाइन से केमू स्टेशन तक जाने वाली सड़क के गड्ढे
रामपुर रोड के गड्ढे
गड्ढों के लिए ये विभाग हैं जिम्मेदार
हल्द्वानी। गड्ढों के लिए नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ शासन भी जिम्मेदार है। शासन की ओर से पर्याप्त बजट नहीं मिलने के कारण भी गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग ने चार साल पूर्व नगर निगम को करीब 800 किलोमीटर सड़क हस्तांतरित कर दी थी। तब से निगम क्षेत्र की कई सड़कों के हाल बहुत खराब हैं। सड़कों के गड्ढे भरने के लिए लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, एनएच और एनएचएआई को कहा गया है। लगातार गड्ढे भरे भी जा रहे हैं। – धीराज गर्ब्याल, डीएम नैनीताल
गड्ढों भरी सड़कों पर चलना दुश्वार
RELATED ARTICLES