बागेश्वर। बीते बृहस्पतिवार को उत्तरायणी मेले में संचालित हेलीकॉप्टर सेवा रोकने के मामले में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने एसडीएम को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। मामले में पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल और एयर लाइंस कंपनी हेरिटेज एविएशन के बेस मैनेजर ने डीएम को पुलिस के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा था। बीते बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे पुलिस ने हेली सेवा रोक दी थी। पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा था कि पुलिस कर्मियों ने बिना कारण बताए हेली सेवा रोक दी। पुलिस कर्मियों ने हेलीकॉप्टर के पायलट, कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। इस कारण पालिका को हेली सेवा बंद करनी पड़ी। पालिका ने मेले के लिए किराए पर हेलीकॉप्टर मंगवाया था। उड़ान रोकने से पालिका को करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ। जब हवाई सेवा रोकी गई, उस समय 40 से अधिक लोगों के टिकट बुक थे। हेरिटेज एविएशन के बेस मैनेजर मनीष भंडारी ने भी शुक्रवार को डीएम को शिकायती पत्र सौंप पुलिस पर उड़ान रोकने के साथ ही कंपनी के पायलट, इंजीनियर और स्टाफ के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया। कहा कि एसपी कार्यालय से 4-5 एसओजी कर्मी सादी वर्दी में डिग्री कॉलेज हेलीपैड पहुंचे थे। पालिकाध्यक्ष और हेरिटेज के बेस मैनेजर के शिकायती पत्र पर डीएम ने एसडीएम हर गिरि से रिपोर्ट मांगी है।
एसओजी पर पहले भी उठ चुकी अंगुली
बागेश्वर। जिले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की कार्यप्रणाली पर पहले भी अंगुलियां उठ चुकी हैं। बीते 22 नवंबर को भाजपा कार्यालय में जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा की बैठक में कार्यकर्ताओं ने एसओजी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। मंत्री ने एसओजी के खिलाफ मिली शिकायत पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
कोट
पालिकाध्यक्ष और हेरिटेज एविएशन के बेस मैनेजर की पुलिस के खिलाफ की गई शिकायत पर एसडीएम सदर हर गिरि को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कदम उठाया जाएगा। – अनुराधा पाल जिलाधिकारी बागेश्वर
कोट
पुलिस का बगैर किसी ठोस कारण और शासन के निर्देश के बगैर हवाई सेवा रोकना बिलकुल गलत था। इस मामले को शासन के सामने भी उठाया जाएगा। – सुरेश गढ़िया, विधायक कपकोट
हेली सेवा रोकने के विवाद में डीएम ने एसडीएम से रिपोर्ट मांगी
RELATED ARTICLES