Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्ड1300 करोड़ की डीपीआर तैयार

1300 करोड़ की डीपीआर तैयार

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री घोषणा के तहत एडीबी से लोन के रूप में मिले 2200 करोड़ रुपये के विकास कार्य जल्द धरातल में दिखाई देने लगेंगे। नगर निगम की ओर से डीपीआर तैयार कर रही एजेंसी ने 1300 करोड़ के प्रस्ताव शासन को भेज दिए हैं। बजट जारी करने से पहले एडीबी की टीम नगर निगम क्षेत्र का दौरा करेगी। मेयर जोगेंद्र रौतेला ने बताया कि उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी के माध्यम से हल्द्वानी में ये विकास कार्य कराए जाने हैं। विभिन्न विभागों से सलाह लेने के बाद टाटा कंसल्टेंसी के माध्यम से योजनाओं की डीपीआर तैयार कराई गई है। पहले चरण में मुख्य रूप से सीवरेज प्रबंधन और पेयजल पुनर्गठन का काम होना है। पेयजल पुनर्गठन के तहत हल्द्वानी में वर्षों पुरानी पानी की लाइनें ठीक की जाएंगी। इसे मौजूदा जनसंख्या और विस्तार लेते शहर के अनुसार बनाया जाएगा।
मेयर रौतेला ने कहा कि नगर निगम के नए वार्डों पर विशेष फोकस किया गया है। वार्ड संख्या 34 से 57 तक 11 नए ओवरहेड टैंकों का निर्माण और आठ नए नलकूप बनाने की योजना है। नए नलकूपों के साथ पानी स्टोरेज की व्यवस्था को लेकर भी योजना है। इसके अलावा दमुवाढूंगा, कुमाऊं कॉलोनी और बेरीपड़ाव क्षेत्र में ग्राउंड लेवल स्टोरेज टैंकों का निर्माण भी प्रस्तावित हैं। मेयर रौतेला ने कहा कि फरवरी में पहले फेज के लिए बजट जारी हो सकता है। इसके बाद इन कामों के टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments