राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल के संस्कृत प्रवक्ता डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल को उत्तराखंड संस्कृत गौरव सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें ज्योतिष एवं संस्कृत क्षेत्र किए जा रहे नवीनतम शोध समस्या के समाधान के लिए दिया गया है।
शुक्रवार को डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि शंकराचार्य राजराजेश्वर आश्रम के सानिध्य में जगत गुरु आश्रम हरिद्वार में श्री वेद ज्योतिष विज्ञान संस्थान द्वारा अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से आये नामचीन ज्योतिष आचार्यों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन में डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल द्वारा ज्योतिष एवं संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए निरंतर किए जा रहे नवीनतम शोध समस्या समाधान की प्रशंसा करते हुए शंकराचार्य ने उन्हें उत्तराखंड संस्कृत गौरव सम्मान प्रदान किया है। बताया कि मौके पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह, संस्कृत अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एनके पुरोहित, पंडित सीताराम त्रिपाठी, उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष आशीष सेमवाल, एमएल गौड़ आदि उपस्थित थे।
डा.घिल्डियाल उत्तराखंड संस्कृत गौरव सम्मान से नवाजे
RELATED ARTICLES