Saturday, July 19, 2025
Homeउत्तराखण्डरातभर बारिश के बाद नगर निगम रुद्रपुर के ड्रेनेज सिस्टम की खुली...

रातभर बारिश के बाद नगर निगम रुद्रपुर के ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल

रुद्रपुर। रातभर हुई बारिश से जगतपुरा, रविंद्रनगर, भूतबंगला, रम्पुरा आदि इलाकों में रहने वाले कुछ लोगों के घरों में पानी घुस गया। इसके साथ ही सड़कें जलमग्न हो गईं। बीते वर्ष अक्तूबर में बाढ़ जैसे हालात झेल चुके शहर में ड्रेनेज सिस्टम मेें अभी तक कोई सुधार नहीं आया है। इस बार भी बारिश शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल रही है। रुद्रपुर में शनिवार की देर रात 160 एमएम बारिश हुई। भारी बारिश से मुख्य बाजार समेत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी भर गया। रविवार की सुबह बारिश के बंद होने के बाद मुख्य बाजार में जलभराव की स्थिति बनी रही। सुबह करीब 10:30 बजे बाजार से व्यापारियों ने पानी की निकासी की। जगतपुरा, भूतबंगला और रम्पुरा के गली-मोहल्ले में तीन-तीन फीट तक पानी भरा रहा। रविंद्रनगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भी काफी पानी भर गया। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीम ने मौका मुआयना किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी ने बताया कि शनिवार की रात भारी बारिश होने के चलते कल्याणी नदी का जलस्तर बढ़ गया था। इससे नदी क्षेत्र में घर बनाकर रह रहे लोगों के वहां दरवाजे तक पानी भर गया था। उन्होंने बताया कि सुबह बारिश रुकने के बाद पानी की निकासी हो गई है।
जलमग्न सड़क पर बैठकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
रुद्रपुर। नगर में हुए जलभराव को लेकर रविवार को व्यापारियों ने मुख्य बाजार में जलमग्न हुई सड़क पर बैठकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि मूसलाधार बरसात के चलते व्यापारियों की दुकानों और गोदामों में पानी भर गया। उन्होंने बताया कि अन्य दिनों में मामूली बारिश में भी जगह-जगह पानी भर जाता है। नालियों की सफाई नहीं होने से बरसात का पानी दुकानों में भर जाता है। इससे लाखों रुपये का नुकसान होता है। उन्होंने प्रशासन और नगर निगम से व्यवस्था में सुधार की मांग की है। वहां हरीश अरोरा, राजकुमार सीकरी, आकाश भुसरी, विक्की मुंजाल, भरत बत्रा, राकेश मिगलानी, सूरज कुमार आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments