Sunday, May 11, 2025
Homeउत्तराखण्डनशे के लिए युवकों ने शादी में बराती बन की थी चोरी

नशे के लिए युवकों ने शादी में बराती बन की थी चोरी

रुद्रपुर। आवास विकास स्थित गेस्ट हाउस में बरात के बीच से नकदी व जेवर भरा पर्स चुराने वाले दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी बराती बनकर गेस्ट हाउस में पहुंचे थे। उन्होंने बरात में नाचने और खाने के बाद कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। नशा करने के लिए दोनों युवकों ने चोरी की योजना बनाकर उसे अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुआ पूरा जेवर बरामद कर लिया है जबकि आधे से अधिक नकदी चोरों ने नशा करने में खर्च कर दी। आठ फरवरी को सुनारी नौला अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र पंत के बेटे की बरात शहर के आवास विकास स्थित एक गेस्ट हाउस में आई थी। बरात चढ़ने के दौरान ही दिनेश के हाथ में टंगा पर्स चोरी हो गया। पर्स में दुल्हन की नथ, मांग टीका, मंगलसूत्र, पायल, बिछवा के अलावा 19,000 की नकदी थी। आवास विकास पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी खंगाले और लोगों से पूछताछ की। इसके बाद रविवार को मोदी मैदान के पास से खेड़ा निवासी पंकज पाल व लालपुर किच्छा निवासी शाहबाज उर्फ चाईनीज को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी करने की बात कबूली। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सारा जेवर और 2,150 रुपये की नकदी बरामद की। एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि आरोपी शाहबाज इससे पहले भी कई बार लोगों की जेब काट चुका है, लेकिन पहले कभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था। पुलिस ने दोनों को कोर्ट के समक्ष पेश किया है। न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments