शक्तिफार्म। ग्रामीणों के आपसी विरोध के चलते शक्तिफार्म से सिडकुल को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग का महज लगभग 50 मीटर हिस्से में निर्माण कार्य तीन वर्ष बाद भी अधर में लटका हुआ है। निर्माण के अभाव में यह हिस्सा गड्ढों में तब्दील होकर दुर्घटना को दावत दे रही हैं। प्रतिदिन आवाजाही करने वाले हजारों कामगारों और राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
वर्ष 2019 में टैगोर नगर स्थित तीन पानी से सिडकुल तक करीब दो किमी सड़क निर्माण लगभग पांच करोड़ 21 लाख रुपये से किया गया था। ग्राम सभा रुदपुर के ग्रामीणों की आपसी विरोध के चलते लगभग 50 मीटर सड़क निर्माण कार्य नहीं हो सका था जो आज भी अधूरा है। अधूरी सड़क पर पानी निकासी के लिए पुलिया बनाया जाना प्रस्तावित था। इसके खिलाफ ग्रामीणों ने कहा कि पुलिया बनने से लगभग 24 लोगों की 60 एकड़ कृषि भूमि को नुकसान हो जाएगा। ग्रामीण पूर्व में जिस स्थान से पानी निकासी हो रहा था उसी स्थान को सुचारु करने की मांग पर अडिग रहे।
विरोध के चलते लगभग 50 मीटर सड़क निर्माण कार्य अधर में लटक गया। ग्राम प्रधान पति प्रशांत मंडल ने कहा कि ग्रामीणों से आपसी रायमशवरा कर लिया गया। अधूरा सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से भी वार्ता की गई है। जल्द हल निकाल लिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सतपाल कुमार ने कहा कि अधूरा सड़क को आपसी विरोध समाप्त होने पर तत्काल गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। जब तक विरोध समाप्त नहीं होता है तब तक कार्य प्रारंभ करना विभाग की ओर से संभव नहीं है।