देहरादून। दून के शुभम कथूरिया ने आईआईएम बैंगलुरू से एमबीए की डिग्री हासिल कर परिवार के साथ राज्य का भी मान बढ़ाया। देश में टाप रेंकिंग में आने वाले आईआईएम बैंगलुरू ने शुक्रवार को दीक्षांत के बाद उन्हें डिग्री दी। इस दौरान उनके साथ पिता रिटायर बैंक मैनेजर विजय कथूरिया,माता इंदु कथूरिया और पत्नी कनिका कथूरिया भी मौजूद थीं। विजय कथूरिया ने बताया कि उनका घर रेसकोर्स में है और शुभम की सारी स्कूलिंग ब्राइटलैंड स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होने मैरीन इंजीनियरिंग की। लेकिन बाद में एमबीए के लिए ट्राई किया। दो साल पहले वे पास आउट हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अमेजन में जॉब मिल गई थी। लेकिन कोविड के चलते दीक्षांत समारोह ना होने से उन्हें डिग्री नहीं मिल पायी थी।
दून के शुभम ने आईआईएम बैंगलुरू से पायी एमबीए की डिग्री
RELATED ARTICLES