दिनेशपुर। षष्टाधि कल्पारंभ पूजा और मंगल घट स्थापना के साथ नगर सहित क्षेत्रभर में शारदीय नवरात्र पर श्री दुर्गा पूजा महोत्सव का आगाज हो गया। सोमवार को सप्तमी के दिन देवी देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के बाद विधिवत पूजा शुरू होगी।रविवार को महिलाओं ने नगर में कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा श्रीहरि मंदिर स्थित कामना सागर पहुंची। महिलाएं कलश में जल लेकर मंदिर पहुंचीं। दुर्गा मंदिर प्रांगण में मुख्य पुरोहित ने आयोजन समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय सरकार से संकल्प कराया। मंगल ध्वनि के बीच विधिविधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के दक्षिण पूर्व कोण में स्थित कृत्रिम बेल वृक्ष के नीचे मंगल घट की स्थापना की गई और षष्टाधि कल्पारंभ पूजन में श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।
शाम को आमंत्रण अधिवास के साथ बोधन कार्यक्रम हुआ। नवपत्रिका की पूजा के बाद शक्ति की देवी से पृथ्वी पर आने का आह्वान किया गया। नगर सहित क्षेत्र में आठ स्थानों पर पूजा हो रही है। मंदिर प्रांगण पर बनाए गए रंगमंच पर रविवार रात क्षेत्र के सभी मठ मंदिरों के धर्माचार्य और जनप्रतिनिधि संयुक्त रूप से छह दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर सीमा सरकार, दीपिका सरकार, सुनीता मिस्त्री, शिखा ढाली, सुमित्रा राय, लक्ष्मी सरकार, मीना राय, हेमा चक्रवर्ती, प्रभा राय, हिमांशु सरकार, काजल राय, रवि सरकार, दीपांकर राय, विकास सरकार, रोहित मंडल, दुलाल चक्रवर्ती, दिव्येंदु राय, अजय कुमार, इंद्रजीत मंडल, सत्यप्रकाश सिंह, नित्यानंद मंडल, अमल राय आदि मौजूद रहे।
षष्टाधि कलपारंभ के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का आगाज
RELATED ARTICLES