Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डनवरात्रि में मंदी का टूटा लॉकडाउन

नवरात्रि में मंदी का टूटा लॉकडाउन

हल्द्वानी। नवरात्र के मौके पर बाजारों में भारी संख्या में लोग खरीदारी के लिए उमड़ रहे हैं। आलम ये है कि मंगल पड़ाव, पटेल चौक, सदर बाजार, कारखाना बाजार में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है। पूजा-सामग्री और फलों की खूब बिक्री हो रही है। वहीं कपड़े, ऑटो सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक और सर्राफा कारोबार में भी 30 से 50 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार आकर्षक स्कीमें पेश कर रहे हैं। बाजार में उछाल आने से व्यापारियों के चेहरों पर भी रौनक दिखने लगी है।
पितृ पक्ष के दौरान बाजार में मंदी छाई थी। मगर नवरात्रि शुरू होते ही बाजार पूरी तरह गुलजार हो चुके हैं। ऑटोमोबाइल कारोबारियों का कहना है कि नवरात्र से पहले ही गाड़ियों की एडवांस बुकिंग हो गई थी। अब गाड़ियों की डिलीवरी का काम तेज हो गया है। साथ ही नई बुकिंग भी आ रही हैं। नवरात्र से लेकर दशहरा तक मार्केट में जबरदस्त उछाल आएगा। बाइक, कार, ट्रैक्टर, इलेक्ट्रिक बाइकों की बिक्री बढ़ गई है। दीपावली तक कारोबार में तेजी बनी रहेगी। वाहनों की खरीद पर छूट भी दी जा रही है। महंगाई में 10 से 15 फीसदी का उछाल आया है हालांकि इसका बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। नवरात्रि शुरू होते ही गाड़ियों की शुरू हो गई है। 100 से अधिक गाड़ियों की बुकिंग हुई है। त्यौहारी सीजन को देखते हुए चारपहिया वाहनो की खरीद पर 10,000 से लेकर 50,000 तक की छूट मिल रही है। – भूपेश अग्रवाल, नैनीताल मोटर्स ग्रुप।
पितृ पक्ष में कारोबार में कमी आई थी। नवरात्र शुरू होते ही गाड़ियों की डिमांड बढ़ गई है। होंडा की 163 गाड़ियों की बुकिंग हुई है। 74 गाड़ियां की डिलीवरी की गई है। – विजय चौहान, एमडी, होंडा
नवरात्र पर कारोबार में उछाल आया है। 250 वाहनों की बुकिंग हुई है और नवरात्रि के पहले दिन 35 वाहनों की डिलीवरी की गई है। गाड़ियों की डिमांड बढ़ गई है। इस बार नवरात्रि पर कारोबार अच्छा होने की उम्मीद है। – गौरव सिंह, किया
नवरात्र पर इलेक्ट्रोनिक कारोबार में तेजी आई है। पहले ही दिन 30 लाख रुपये से अधिक बिक्री हुई है। बाजार में 30 फीसदी का उछाल आया है। ग्राहकों को आकर्षक ऑफर भी दिये जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments