Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डजिले में आठ लोग मिले कोरोना संक्रमित

जिले में आठ लोग मिले कोरोना संक्रमित

रुद्रपुर। जिले में बुधवार को आठ लोग और कोरोना संक्रमित मिले। इनमें पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कर दिया है। जिले में कुल कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 14 हो गए हैं। जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार और मंगलवार को छह लोगों के संक्रमित मिलने के बाद बुधवार को आठ लोग संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रुद्रपुर निवासी 45 वर्षीय महिला, किच्छा निवासी 34 वर्षीय महिला और सितारगंज निवासी क्रमश: 25, 32 व 65 वर्षीय तीन महिलाएं संक्रमित मिलीं।
किच्छा निवासी दो वर्षीय बालक, काशीपुर निवासी 36 वर्षीय युवक और सितारगंज निवासी 46 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तपन शर्मा ने बताया कि संक्रमितों के परिजनों के भी सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के बाद जिले में कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग बढ़ा दी गई है। प्रतिदिन औसतन 350 लोगों की सैंपलिंग हो रही है। बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर विभागीय अधिकारियों ने सावधानी बरतने की अपील की है। इसके तहत सुरक्षित दूरी समेत मास्क और सैनिटाइजर लगाने का सुझाव दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments