Friday, October 11, 2024
Homeउत्तराखण्डयूपी, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव आज, 165 सीटों पर उम्मीदवारों के...

यूपी, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव आज, 165 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा की 165 सीटों पर आज यानी सोमवार को वोट डाले जाएंगे। यूपी में विधानसभा चुनाव का यह दूसरा चरण होगा जबकि गोवा और उत्तराखंड की कुल सीटों के लिए एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। तीनों राज्यों में कुल 165 सीटों पर मैदान में उतरे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव में नौ जिलों की 55 सीटों हैं। वहीं, उत्तराखंड की 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से वोटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यूपी में दूसरे चरण की 55 विधान सभा सीटें-बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन सु., गंगोह, नजीबाबाद, नगीना सु., बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर सु., बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदंरकी, बिलारी, चंदौसी सु., असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, नौगंवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली सु., सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर सु., बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैण्ट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां सु., शाहजहांपुर और ददरौल। ये सभी सीटें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहॉंपुर के अंतर्गत आती हैं।
कुल 2.02 करोड़ मतदाता
1.08 करोड़ पुरुष, 0.94 करोड़ महिला
1269 थर्ड जेण्डर के मतदाता ।
55 विधान सभा सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी मैदान में।
इनमें से 69 महिला प्रत्याशी।
कुल 23,404 पोलिंग बूथ
12,544 मतदान केन्द्र ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments