कालाढूंगी। रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज के अंतर्गत बोर बीट थपलिया गांजा गांव कक्ष संख्या 4 में मादा हाथी का शव पड़ा मिलने से वन अधिकारियों में खलबली मच गई। सोमवार रात हाथी की मौत की सूचना पर कालाढूंगी वन क्षेत्राधिकारी ख्याली राम आर्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। कालाढूंगी रेंज के कई कर्मचारी रातभर मौके पर तैनात रहे। मंगलवार सुबह डीएफओ कुंदन कुमार ने मौका मुआयना किया।
कालाढूंगी वन क्षेत्राधिकारी ख्याली राम आर्य ने बताया हाथी की उम्र लगभग 14 वर्ष के आसपास है जिसकी पीठ पर एक घाव भी बना हुआ है जिसमें से काफी अधिक पस निकल रहा था। पशु चिकित्सक दुष्यंत शर्मा व संजीव पंत की टीम ने मृत हाथी का पोस्टमार्टम किया जिसके बाद उसका शव दफना दिया गया। हाथी की मौत कैसे हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हो सकेगा।
संदिग्ध परिस्थितियों में हाथी की मौत
RELATED ARTICLES