Friday, November 29, 2024
Homeउत्तराखण्डफरार हिस्ट्रीशीटर दो बदमाश गिरफ्तार

फरार हिस्ट्रीशीटर दो बदमाश गिरफ्तार

रुद्रपुर। एक वर्ष से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। हिस्ट्रीशीटर पर 10 हजार का इनाम था। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस मिला है।
अमर उजाला ने अपने शनिवार के अंक में ‘जिले के 177 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों से हटी निगरानी’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। शनिवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आरोपी पर हत्या का प्रयास, मारपीट करने व नशे के कुल छह मामले में नानकमत्ता थाने में दर्ज हैं। एसओेजी की टीम ने सूचना पर नानकमत्ता का इनामी बदमाश हरजिंदर सिंह उर्फ लाली अपनी ससुराल खानपुर से वापस आ रहा है, जिसे शनि मंदिर के पास पकड़ लिया।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि हरजिंदर सिंह बरेली से स्मैक लाता है और अपने गिरोह के साथ नानकमत्ता, खटीमा, सितारगंज, टनकपुर, बनबसा, लोहाघाट के क्षेत्रों में सप्लाई करता है। हरजिंदर ने कई और स्थानीय तस्करों के नाम भी बताए हैं।
पुलिस ने बताया कि हरजिंदर गिधौर और काला बूटा के जंगलों में गिरोह के साथ स्मैक और हथियारों की तस्करी भी करता है। पुलिस ने आरोपी की बाइक जब्त कर ली है। शनिवार को पुलिस ने हरजिंदर को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। इसके अलावा एसएसपी ने बताया कि हरजिंदर व उसके गिरोह के सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी की संपत्ति की जांच कर किया जाएगा कुर्क
रुद्रपुर। एसएसपी ने बताया कि हरजिंदर ने नशे और असलहों के अवैध धंधे में दो ट्रैक्टर, एक कार, एक बाइक सहित कई प्लाट खरीद लिए हैं। बताया कि हरजिंदर की संपत्ति की जांच कर उसे कुर्क किया जाएगा।
एसटीएफ ने फरार इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार
रुद्रपुर। एसटीएफ की टीम ने एक वर्ष से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। अपराधी पर 10 हजार का इनाम भी था। करीब एक साल पहले अपराधी के खिलाफ खटीमा थाने में पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में कुमाऊं एसटीएफ की टीम ने शनिवार को एक वर्ष से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी गांव अलवाडा बीसलपुर, पीलीभीत निवासी करन भारती को भीमताल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की सीओ पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि आरोपी पर वर्ष 2020 में खटीमा थाने में पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। सीओ ने बताया कि इस ऑपरेशन में आरक्षी दुर्गा सिंह की विशेष भूमिका रही। एसटीएफ की टीम ने इस वर्ष अब तक 13 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments