Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्ड50 घंटे बाद भी नहीं चल पाई मिल, धरने पर बैठे किसान

50 घंटे बाद भी नहीं चल पाई मिल, धरने पर बैठे किसान

जसपुर। मिल की टरबाइन में तकनीकी कमी आने के कारण बंद हुई नादेही चीनी मिल 50 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं चल पाई। मिल के मुख्य अभियंता के रविवार शाम को छह बजे तक चीनी मिल चलने के आश्वासन के बाद भी मिल नहीं चलने पर चीनी मिल कार्यालय के सामने भारतीय किसान यूनियन के सदस्य धरने पर बैठ गए। सोमवार सुबह 10 बजे किसान यूनियन के सदस्य चीनी मिल कार्यालय में प्रधान प्रबंधक से मिल संबंधित जानकारी लेने पहुंचे। उन्हें पता चला कि प्रधान प्रबंधक अवकाश पर हैं। मुख्य अभियंता मिल हाउस में टरबाइन की मरम्मत करा रहे हैं। कार्यालय में कोई भी अधिकारी नहीं मिलने से गुस्साए भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने मिल कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर भेज दिया। कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।
सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र के किसानों का गन्ना केन यार्ड, गन्ना क्रय केंद्रों और खेतों में पड़ा सूख रहा है। मिल मरम्मत के लिए मिल प्रबंधन को आठ महीने का समय मिला था। आरोप लगाया कि यदि ठीक से मरम्मत हुई होती तो मिल बंद होने की नौबत नहीं आती। भारतीय किसान यूनियन युवा के तहसील अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने कहा कि मिल चलने तक किसानों का दिन-रात का प्रदर्शन जारी रहेगा। उधर, मुख्य अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि टरबाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि देर रात तक टरबाइन कार्य शुरू कर देगी। धरना प्रदर्शन करने वालों में अमन प्रीत सिंह, जगजीत सिंह भुल्लर, धर्मेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, गौरव कुमार, शाहरुख खान, जसवीर सिंह, तलविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि शामिल उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments