देहरादून। असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर ने मंगलवार को क्लेमेंट टाउन में आयोजित पूर्व सैनिकों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को सम्बोधित किया। उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें हल करने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व सैनिकों की मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की। साथ ही पूर्व सैनिकों से सुझाव भी मांगे।