बागेश्वर। नागरिक मंच के सहयोग से आयोजित एलाइंस फॉर साइंस की एक दिवसीय विज्ञान कार्यशाला विद्यार्थियों को मॉडल निर्माण सिखाया गया। इस आयोजन में डायट और बाल विज्ञान खोजशाला बेड़ीनाग ने अकादमिक सहयोग दिया। विज्ञान संदर्भदाता आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि किसी विषय को रुचि के साथ ग्रहण करने पर ही वास्तव में सीखना संभव होता है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में एस्ट्रोनोमी पर आधारित सूर्य, चंद्रमा, पृथ्वी की गतियां, मौसम परिवर्तन पर आधारित मॉडलों का निर्माण किया गया। इसमें जिम कॉर्बेट स्कूल, गायत्री विद्या मंदिर, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, हिमालयन अकेडमी के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। आयोजन में नागरिक मंच के अध्यक्ष पंकज पांडे, डॉ. शैलेंद्र सिंह धपोला, विनोद उप्रेती, संदीप कुमार जोशी, पंकज जोशी, आलोक साह, गिरीश रावत ने सहयोग दिया। इस दौरान जगदीश उपाध्याय, प्रमोद मेहता, डॉ. गोपाल जोशी, हिमानी बिष्ट, दीपा, अंशु पांडे, फराह अंसारी आदि मौजूद थे।
विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कार्यशाला में सिखाया विज्ञान
RELATED ARTICLES