बाजपुर। गन्ना मूल्य घोषित करने और गन्ना भुगतान नहीं होने से गुस्साए किसानों ने चीनी मिल गेट पर प्रदर्शन कर सांकेतिक रूप से मिल गन्ना यार्ड गेट बंद किया। मौके पर पहुंचे मिल महाप्रबंधक हरबीर सिंह के आश्वासन पर किसानों ने मिल गेट खोल दिया। किसानों ने जल्द गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने पर 12 जनवरी को चीनी मिल को बंद करने की चेतावनी दी।रविवार को भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष करम सिंह पड्डा की अगुवाई में किसान चीनी मिल पहुंचे। किसानों ने प्रदर्शन कर मिल के गन्ना यार्ड गेट को बंद कर नारेबाजी की। मिल महाप्रबंधक हरबीर सिंह ने बताया कि बैंक गारंटी की कार्रवाई पूरी नहीं हुई है। गन्ना भुगतान सहित अन्य बिंदुओं पर सीएम और गन्ना मंत्री के समक्ष समस्या को रखकर समाधान कराया जाएगा। इस पर किसानों ने मिल गेट खोल दिया।
किसानों ने कहा कि पेराई सत्र नवंबर में शुरू हुआ था। चीनी मिल ने गन्ना पेराई करके एक लाख से अधिक बोरी चीनी का उत्पादन किया है लेकिन किसानों को भुगतान नहीं हुआ है। प्रदेश सरकार किसानों को गन्न्ना मूल्य भुगतान करने के लिए गंभीर नहीं है। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा कि निजी क्षेत्र की चीनी मिलों से गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा रहा है। सहकारी चीनी मिलों से भुगतान नहीं हो रहा है। मौके पर अजीत प्रताप सिंह रंधावा, विजेंद्र सिंह डोगरा, हरेंद्र सिंह हुड्डा, सहादत हुसैन, राणा रणजो सिंह, जगमोहन आदि थे।
गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने से गुस्साए किसानों ने किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES