Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डयुवक से नकली पिस्टल की बरामद

युवक से नकली पिस्टल की बरामद

पुलिस ने चुनावी जीत के जश्न में सरेआम पिस्टल से फायरिंग करने के मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। साथ ही उसके पास से नकली पिस्टल भी बरामद किया है। चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद क्षेत्र के ग्राम हलुमाजरा निवासी प्रधान प्रत्याशी की जीत के बाद समर्थक ने गांव में नकली पिस्टल से फायरिंग की थी। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पिस्टल नकली थी। उससे पिस्टल बरामद कर जांच की गई तो वह नकली निकली। जिसके बाद युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
ऊर्जा निगम की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया है। ऊर्जा निगम की टीम ने क्षेत्र के गांव कोटवाल आलमपुर, झबरेड़ा व भगतोवाली में बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस ने सात घरों में केबल काटकर बिजली चोरी पकड़ी थी। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता जम्मल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी। थानाध्य्क्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर सात लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments