Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्डरिश्तेदारी से लौट रहा था परिवार, वैन ने मारी बाइक को टक्कर,...

रिश्तेदारी से लौट रहा था परिवार, वैन ने मारी बाइक को टक्कर, दंपती और बच्चे की मौत

दिवाली पर रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार दंपती और उनके बच्चे को वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। हादसे के आरोपी वैन चालक को हिरासत में ले लिया है। चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। ग्राम दहला निवासी धर्मेंद्र सिंह राणा (35) पुत्र बलवीर सिंह अपनी पत्नी विद्या देवी (32) व बेटे आरुष राणा (6) के साथ रविवार की शाम बाइक से कुमराह गांव में रिश्तेदार के घर गए थे। दिवाली की सुबह सोमवार को करीब साढ़े नौ बजे तीनों परिवार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। हाईवे पर घर से आधा किमी पहले सितारगंज की तरफ से आ रही ईको वैन के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। धर्मेंद्र सड़क से उछलकर हाईवे किनारे की गई तारबाड़ में जा गिरे और उनकी गर्दन कट गई। वहीं विद्या सड़क पर सिर के बल जा गिरीं और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर बीच में बैठा आरुष गंभीर रूप से घायल हो गया। वैन भी सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गई जिससे चालक भी घायल हो गया।
थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव पुलिस कर्मियों के साथ दुर्घटनास्थल पहुंचे और क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। घायल आरुष व वैन के चालक को खटीमा के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने आरुष को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार की सुबह आरुष की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। धर्मेंद्र के पिता बलवीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने वैन चालक बदायूं (यूपी) निवासी ब्रिजेश कश्यप के खिलाफ आईसीपी की धारा 279, 304ए, 338 व 427 के तहत केस दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि आरोपी चालक को इलाज के बाद हिरासत में ले लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments