Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखण्डछात्रों के लिए खुशखबरी, दो साल बाद छात्रसंघ चुनाव दिसंबर में कराने...

छात्रों के लिए खुशखबरी, दो साल बाद छात्रसंघ चुनाव दिसंबर में कराने की तैयारी

प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों और 119 महाविद्यालयों में दो साल बाद छात्रसंघ चुनाव कराने की तैयारी है। उच्च शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में इसे लेकर विश्वविद्यालयों की ऑनलाइन बैठक में 25 नवंबर तक परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद चुनाव की तिथि घोषित कर सभी महाविद्यालयों में एक ही दिन में चुनाव कराए जाने हैं। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक चुनाव दिसंबर पहले सप्ताह में हो सकते हैं।
आखिरी बाद प्रदेश में अक्तूबर 2019 में सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में एक ही दिन में छात्रसंघ के चुनाव हुए थे। कोविड की वजह से वर्ष 2020 और 2021 में छात्रसंघ चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। अब स्थिति सामान्य है और पंचायत चुनाव और इससे पहले विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं। इसके अलावा राज्यभर में हर रोज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। ऐसे में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र संगठन आंदोलित हैं। अधिकारियों के मुताबिक विश्वविद्यालयों की ओर से सभी विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही चुनाव कराए जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक चुनाव के संबंध में उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली विश्वविद्यालयों के साथ ऑनलाइन बैठक कर चुके हैं। बैठक में विश्वविद्यालयों से परीक्षा परिणाम के संबंध में सुझाव लिया गया। बताया गया कि 25 नवंबर तक विश्वविद्यालय सभी विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित कर देंगे। इसके बाद एडमिशन और फिर चुनाव होने हैं।
प्रदेश के पांच राज्य विश्वविद्यालय
उच्च शिक्षा विभाग के तहत प्रदेश में पांच विश्वविद्यालय हैं। इनमें कुमाऊं, दून, श्री देवसुमन उत्तराखंड, सोबन सिंह जीना और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय शामिल हैं। हम छात्रसंघ चुनाव के लिए तैयार हैं। 25 नवंबर तक सभी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा सचिव ने भी विश्वविद्यालयों के साथ बैठक कर परीक्षा परिणाम के संबंध में जानकारी ली है। ताकि इसके बाद छात्रसंघ चुनाव कराए जा सकें। – एनके जोशी, कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय।
छात्रसंघ चुनाव एक ही दिन होने हैं। सभी विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम घोषित कर देंगे तो चुनाव घोषित किए जाएंगे। विश्वविद्यालयों को बताया गया है कि 25 नवंबर तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दें। चुनाव दिसंबर पहले सप्ताह में हो सकते हैं। – प्रवीण जोशी, उच्च शिक्षा निदेशक।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments