पथरी क्षेत्र के गांवों में किसानों को गंगनहर का पानी नहीं मिलने से गन्ने की फसल सूखने के कगार पर है। किसानों को धान की बुआई में देरी हो रही है। किसानों के खाली पड़े खेत पानी का इंतजार कर रहे हैं।पथरी क्षेत्र में इन दिनों गन्ने की फसल को पानी की जरूरत है। अधिकांश फसल पानी नहीं मिलने के कारण पीली पड़ रही है। उत्तर प्रदेश सिचाईं विभाग की ओर से अभी तक गंगनहर से माइनरों में भरपूर पानी नहीं छोड़ा गया है। किसान दीपक चौहान, रमेश, अनिल कुमार, मोहल्लड़ सिंह, प्रमोद चौहान, अनिल चौहान, भोपाल सिंह चौहान, सुनील कुमार, नितिन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारी पानी छोड़ने में देरी कर रहे हैं। इससे किसानों को नुकसान हो रहा है। समय से फसल की सिंचाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में उत्पादन में कमी आ सकती है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के जेई ऐके मिश्रा का कहना है कि गंगनहर से गांव की ओर फसलों की सिंचाई के लिए जाने वाले सभी नालों में पानी छोड़ा गया है। दूर-दराज के गांव तक अभी पानी भरपूर मात्रा में नहीं पहुंच रहा है। जल्द ही आगे के गांव के किसानों तक पानी पहुंच जाएगा।
धान की बुआई में देरी होने से किसान चिंतित
RELATED ARTICLES