रुद्रपुर। एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के (आईपीएस) ने कहा कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के दौरान किसी से अपनी वित्तीय जानकारी साझा न करें। उन्होंने छात्राओं को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही साइबर अपराध से बचने और सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल का शिकार होने से बचने के गुण सिखाएं। संवदेनशील स्थिति होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने का बात कही। शनिवार को आदर्श कॉलोनी स्थित सनातन धर्म कन्या महाविद्यालय में आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में एसपी क्राइम ने छात्राओं को संकल्प दिलाया कि वह कम से कम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म करें। ऑनलाइन गेम खेलने में रुपयों का सौदा बिल्कुल न करें। ऑनलाइन रुपयों के खाते में आने में कोई ओटीपी नहीं आता है।
इस कारण रुपयों के लालच में किसी को मोबाइल में आया ओटीपी न बताएं। उन्होंने कहा कि वाहन चलाने से पहले परिवहन कार्यालय से लाइसेंस जरूर लें। बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि यदि छात्राओं के विद्यालय के आसपास कोई नशा कर या बेच रहा है तो इसकी जानकारी पुलिस से साझा करें। ऐसी जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को गौरा शक्ति एप से संबंधित जानकारी और उसके संचालन से अवगत कराया। महाविद्यालय की करीब 100 छात्राएं और शिक्षिकाएं कार्यक्रम का हिस्सा बनी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सतविंदर कौर, डॉ. ज्योति, डॉ. शिल्पा, डॉ. चंपा जग्गा, डॉ. रजनी, डॉ. नीमा, डॉ. सुगंधा, डॉ. भावना, डॉ. नेहा और डॉ. विद्या समेत कई शिक्षक मौजूद रही।
छात्राओं ने सीखे गुण
आज की पाठशाला में मैंने सड़क पर चलते समय बरतने वाली सावधानियां और सड़क नियमों के बारे में जाना और नशे से दूर रहने के साथ ही दूसरों को भी इससे दूर करना चाहिये। – जेहरा।
मैनें महिला सुरक्षा के बारे में जाना साथ ही इनसे जुड़े हेल्प लाइन नंबर भी नोट किए। महिलाओं पर होने वाले अपराधों के लिए आवाज उठानी चाहिये। – रश्मि तिवारी।
मैनें साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की। हमें किसी भी अंजान व्यक्ति को ओटीपी शेयर नहीं करना है। इसके साथ ही युवाओं को नशे से दूर रह कर इसके खिलाफ आवाज उठानी है। – इला गोस्वामी।
मैंने आज की पाठशाला में साइबर और होने वाले ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही महिला सुरक्षा और उनसे जुड़े हेल्प लाइन नंबर भी मिले। – काजल कौर।
किसी से साझा न करें वित्तीय जानकारी : एसपी क्राइम
RELATED ARTICLES