नैनीताल। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भारत स्काउट एंड गाइड संस्था का पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर का शुभारंभ बुधवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दीपक मेलकानी ने की। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य लेखा भट्ट, ऋतु गोयल, हरीश भट्ट और उमेश शर्मा थे। तृतीय सोपान शिविर में कुल 132 स्काउट और गाइड एवं राज्य पुरस्कार जांच शिविर में 80 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया।
जिला सचिव आरएस जीना ने बताया कि तृतीय सोपान में गांठें बांधना, भोजन बनाना, मानचित्र पठन आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। राज्य पुरस्कार जांच शिविर में सभी की परीक्षा होगी। इसमें उत्तीर्ण प्रतिभागी अगले सत्र में राज्य पुरस्कार जांच शिविर में हिस्सा लेंगे। राज्य पुरस्कार जांच शिविर उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रपति पुरस्कार जांच शिविर में शामिल होंगे। इस मौके पर सुशीला जोशी, अनुराधा पांडे, सुशीला पांडे, हरीश चंद्र पाठक, देवेंद्र कुमार, मनोज भंडारी, दीपा पांडे, लीला जोशी, पंकज कुमार, गौरीशंकर कांडपाल, हिमांशु पांडे, संजय कुमार, डॉ. माधव प्रसाद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। (संवाद)
पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर शुरू
RELATED ARTICLES