Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डपहली बार एडवांस बुकिंग कर सकेंगे तीर्थयात्री, 21 फरवरी शुरू होगा ऑनलाइन...

पहली बार एडवांस बुकिंग कर सकेंगे तीर्थयात्री, 21 फरवरी शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण

आगामी चारधाम यात्रा के लिए 21 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहली बार यात्रा शुरू होने से दो माह पहले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए एडवांस बुकिंग शुरू की जा रही है। इससे बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु यात्रा का प्लान बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने से यात्रा पंजीकरण के लिए 21 फरवरी से पर्यटन विभाग की वेबसाइट खुल जाएगी। जब तक गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की मंदिर समितियों की ओर से औपचारिक घोषणा नहीं की जाती है तब तक बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण किया जाएगा। जैसे की गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिर समितियों की ओर से तिथि घोषित की जाती है। उसी दिन इन धामों के लिए श्रद्धालु पंजीकरण कर सकेंगे।
बिना पंजीकरण के नहीं होगी दर्शन की अनुमति
चारधाम यात्रा के लिए प्रदेश और बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के दर्शन की अनुमति नहीं होगी। इस बार ऑफलाइन पंजीकरण के लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर काउंटर नहीं खोले जाएंगे। ऋषिकेश स्थित यात्रा कार्यालय में ही एक काउंटर खुलेगा।
ऐसे करें पंजीकरण
चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने पंजीकरण के लिए अलग-अलग विकल्प दिए हैं। विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in, व्हाट्सअप, टोल फ्री नंबर-0135-1364, touristcareuttarakhand एप से भी पंजीकरण कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments