पंतनगर। घाटे का दंश झेल रहे उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम लिमिटेड (टीडीसी) में कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है। इससे नाराज कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को मुख्य महाप्रबंधक, मुख्य कृषि अधिकारी अजय कुमार वर्मा व वित्त नियंत्रक लक्षीराम आर्या के मुख्यालय में होने के बावजूद गेट पर ताले जड़ दिए। अधिकारियों के समझाने पर कर्मचारी दो दिन में वेतन देने के लिखित आश्वासन पर ही ताले खोलने की बात पर अड़े रहे। टीडीसी कर्मचारियों का कहना है कि दीपावली और छठ का त्योहार आने वाले हैं लेकिन कर्मचारियों को तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। इस कारण उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बच्चों की फीस आदि में भी परेशानी हो रही है। निगम में जनवरी 2018 से अनुमन्य महंगाई भत्ता भी लागू नहीं हुआ है जबकि राज्य के अधीन अन्य निगमों में महंगाई भत्ता सहित वेतन का समय से भुगतान किया जा रहा है। इसके अलावा सेवानिवृत्त कार्मिकों को समय पर ग्रेच्युटी आदि देयकों का भुगतान भी नहीं हो रहा है। दोपहर एक बजे से शुरू हुआ घेराव शाम पांच बजे तक जारी था। वहां टीडीसी कर्मचारी संघ के महामंत्री हरिपाल यादव, राज कुमार, केएस जीना, एसए रिजवी, मोतीलाल, बिशुनी, शरीफ अहमद, नरेश कुमार, सुनील सिंह राधेश्याम, दिनेश कुमार रामकिशन, कमलेश्वर शर्मा, जितेंद्र यादव आदि कर्मचारी मौजूद थे।