Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डएयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का उत्तराखंड की टोपी से होगा स्वागत

एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का उत्तराखंड की टोपी से होगा स्वागत

रुद्रपुर। पंतनगर एयरपोर्ट में विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड की टोपी पहनाकर स्वागत किया जाएगा। मेहमानों को रुद्रपुर के एक होटल में मडुवे की रोटी समेत कई पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा। जिला प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है। रामनगर में 28 से 30 मार्च तक होने वाले जी-20 सम्मेलन में आने वाले विभिन्न देशों के वैज्ञानिक और भारतीय अधिकारी पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। कुमाऊं व जिले के अधिकारी मेहमानों को उत्तराखंड की टोपी पहनाकर उनका स्वागत करेंगे। शहर में सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम को शासन से 1.6 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई है। सीडीओ विशाल मिश्रा ने बताया कि विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
गोवंशीय पशुओं को उठाकर बाजपुर गोशाला में छोड़ा
रुद्रपुर। रुद्रपुर शहर और पंतनगर मोड़ के पास कई संख्या में निराश्रित गोवंशीय पशु घूम रहे हैं। नगर निगम और पशुपालन विभाग की टीम ने मिलकर शहर के कई इलाकों से बाहरी संख्या में निराश्रित गोवंशीय पशुओं को उठाकर बाजपुर स्थित गोशाला में छोड़ा है। सीडीओ विशाल मिश्रा ने बताया कि रातों रात गोवंशीय पशु पहुंच रहे हैं। इन्हें कौन छोड़कर जा रहा है। एसएसपी को पत्र भेजकर इसे दिखवाने की मांग की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments