Tuesday, December 2, 2025
Homeउत्तराखण्डचार पांच माह बाद जिले में फिर कोरोना धमाका, जिले में 40...

चार पांच माह बाद जिले में फिर कोरोना धमाका, जिले में 40 नए संक्रमित

हल्द्वानी। जिले में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में 40 नए संक्रमित मिले हैं। जुलाई में यह सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 12 जुलाई को 15 और 13 जुलाई को 13 मामले सामने आए थे। अब सक्रिय केसों की संख्या 75 हो गई है। अचानक संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है। जिले में बुधवार को 3250 लोगों को कोरोना की एहतियाती डोज लगाई गई। बुधवार को कुमाऊं मंडल में नैनीताल में 40, अल्मोड़ा में आठ और ऊधमसिंह नगर में पांच संक्रमित मिले हैं। यह स्थिति तब है जब आरटीपीसीआर जांच कम संख्या में हो रही है। हर रोज औसतन 40 से 50 के बीच आरटीपीसीआर जांच हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 40 लोगों के आरटीपीसीआर और 27 लोगों के एंटीजन टेस्ट हुए। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने, जांच में तेजी लाने और आमजन से एहतियात बरतने की अपील की है। इधर बाजार, अस्पताल और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। अधिकतर जगहों पर लोग बेपरवाह होकर बिना मास्क के घूमते दिख रहे हैं।
स्कूलों में नहीं लगाया गया टीका
हल्द्वानी। बारिश के चलते स्कूल में अवकाश के कारण दिमागी बुखार से बचाव का जापानी टीका नहीं लगाया जा सका। बृहस्पतिवार को 56 स्कूलों में 10965 टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments