Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डभिकियासैंण में कार खाई में गिरी, दो भाइयों समेत चार घायल

भिकियासैंण में कार खाई में गिरी, दो भाइयों समेत चार घायल

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। क्षेत्र के घट्टी-भिकियासैंण मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार दो भाइयों समेत चार लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से तीन घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जबकि एक घायल का इलाज सीएचसी में ही चल रहा है। सोमवार तड़के करीब चार बजे घट्टी से भिकियासैंण आ रही कार यूके 18 एन 0992 कमेटपानी के पास असंतुलित होकर 150 मीटर खाई में गिर गई।
शोर सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और कार में सवार सिनार निवासी विशन सिंह (48), बहादुर सिंह (44) पुत्रगण नारायण सिंह, राजेंद्र सिंह (38) पुत्र लक्ष्मण सिंह और जगमोहन सिंह (61) पुत्र थीम सिंह निवासी जैनल को खाई से निकाला। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भिकियासैंण पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल जगमोहन सिंह, बहादुर सिंह और राजेंद्र सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया जबकि विशन सिंह का सीएचसी में ही इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी लोग दिल्ली में रिश्तेदारी में एक सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। घटना का कारण झपकी आना बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments