Friday, January 16, 2026
Homeउत्तराखण्डउत्तराखण्ड में चार नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे, केन्द्र से मिली स्वीकृति

उत्तराखण्ड में चार नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे, केन्द्र से मिली स्वीकृति

देहरादून: देश भर में 85 व उत्तराखण्ड में चार नये केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। मोदी कैबिनेट की हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस फैसले से 5,388 स्थायी नौकरियों का सृजन होगा। 28 नये नवोदय विद्यालय भी खोले जाएंगे। सीएम धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस ऐतिहासिक निर्णय के तहत उत्तराखंड में भी 4 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे।

इस निर्णय के लिए समस्त उत्तराखंडवासियों की ओर से प्रधानमंत्री और केंद्रीय कैबिनेट का हृदय से आभार एवं अभिनंदन। इन स्कूलों को ₹5,872.08 करोड़ (लगभग) की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा। जो 82,560 छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे और 5,388 स्थायी नौकरियों का सृजन करेंगे। यह पहल न केवल देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नए आयाम स्थापित करेगी, बल्कि दूरदराज क्षेत्रों में भी आधुनिक एवं सुलभ शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments