Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तराखण्डबाघ की दो खालों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

बाघ की दो खालों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। एसटीएफ उत्तराखंड, वन प्रभाग रुद्रपुर और वाइल्ड लाइफ दिल्ली की टीम ने बाघ की दो खालों के साथ चार कुख्यात वन तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने बाजपुर दोराहा क्षेत्र से पीछा कर हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र से तस्करों को पकड़ पाई। गिरफ्तार तस्करों में शातिर वन्यजीव तस्कर तोताराम का बेटा हरिद्वारी भी बताया जा रहा है। तराई केंद्रीय वन प्रभाग, रुद्रपुर की प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. अभिलाषा सिंह और एसएपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर सीओ एसटीएफ डॉ. पूर्णिमा गर्ग ने निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम को कुछ तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। इस पर टीम ने वन प्रभाग रुद्रपुर के साथ बाजपुर दोराहा क्षेत्र से तस्करों का पीछा किया और लक्सर क्षेत्र से हरिद्वार के घोसीपुरा निवासी बंटीनाथ, पंजाब के जालंधर जिले के लिसाडा निवासी रामधारी, पंजाब के होशियारपुर जिले के सुखियाबाद क्षेत्र के बांगी निवासी श्यामलाल उर्फ काला और पंजाब के नवाशहर जिले के बल्लाचोर निवासी हरिद्वारी लाल को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
रुद्रपुर। वन क्षेत्राधिकारी बरहैनी रूप नारायण गौतम, एसओजी प्रभारी कैलाश चंद्र तिवारी आदि शामिल रहे। संवाद
दो बाइकें भी बरामद
रुद्रपुर। आरोपियों के कब्जे से दो बाघ की खाल और दो बाइकें बरामद की गईं। डीएफओ अभिलाषा सिंह ने बताया कि आरोपियों को बाघ की खाल किसने दी और कहां से हासिल की, इसकी भी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं, जिन पर आगे कार्यवाही की जाएगी।
एसटीएफ की वाइल्ड लाइफ संग छठवीं कार्रवाई
एसटीएफ की इस वर्ष वाइल्ड लाइफ संग यह छठवीं कार्रवाई है। इससे पहले एसटीएफ छह वन तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनके कब्जे से लैपर्ड और पैंगोलिन की एक-एक खाल, भालू का पिथ बरामद किया गया था। वर्ष 2021 में पांच मामलों में 12 वन तस्करों को गिरफ्तार कर लैपर्ड की आठ खालें और हाथी के दो दांत बरामद किए जा चुके हैं। पिछले वर्ष ही एसटीएफ की ओर से खूंखार तस्कर तोताराम को गिरफ्तार किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments