Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: लंबी दूरी की ट्रेन में लिनन की...

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: लंबी दूरी की ट्रेन में लिनन की व्यवस्था फिर होगी शुरू, इस सप्ताह 26 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

लंबी दूरी की ट्रेन में अब चादर व कंबल के लिए यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। साथ ही यात्रियों की निजता को ध्यान में रख रेलवे ने सभी कोच के कंपार्टमेंट में पर्दा लगाने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में चलने वाली 92 ट्रेन के कोच में पर्दा लगाने व 26 ट्रेन में लिनन (चादर, कंबल, तकिया) सेवाएं चरणबद्ध तरीके से बहाल करने की घोषणा की है।
कोरोना महामारी के व्यापक असर को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन में यात्रियों को लिनन सेवा देना बंद कर दिया था। यात्रियों की मांग और परेशानी को देखते हुए अब इस सुविधा शुरू की जा रही है। काफी समय से बंद पड़ी वाशिंग लांड्री और लिनन वितरण सेवाओं को फिर से शुरू की जा रही है। उपलब्ध बेडरोल स्टॉक को चरणबद्ध तरीके ट्रेनों में बहाल किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 5 अप्रैल से जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस में यह सुविधा शुरू की जाएगी। इसी तरह 6 अप्रैल से गोमती एक्सप्रेस व तिरुवनन्तपुरम राजधानी में शुरू की जाएगी। 8 अप्रैल से मैसूर राजधानी, मरूध्वज एक्सप्रेस और जम्मूतवी राजधानी में शुरू की जाएगी। 9 अप्रैल से बिलासपुर राजधानी, रांची राजधानी और मडगांव राजधानी में शुरू की जाएगी। इसके अलावा डिब्रूगढ़ राजधानी, जम्मूतवी दुरंतो, एर्नाकुलम दुरंतो समेत अन्य ट्रेनों में भी लिनन की सुविधा यात्रियों को दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments