रामनगर (नैनीताल)। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में युवती सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद युवक का अंतिम संस्कार किया गया। युवक की कथित तौर पर करंट से मौत होने के बाद परिजनों ने कुछ लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मालधन के नंबर दस में स्थित ठंडे नाले में नितिन कुमार (16) पुत्र सुभाष निवासी मालधन दफौट का शव बरामद हुआ था। नितिन देर रात रामलीला देखने की बात कहकर घर से निकला था। अंदेशा था कि युवक की मौत वन्यजीवों से फसल को बचाने के लिए खेत में लगाए करंट की चपेट में आने से हुई है। मामले में परिजनों ने नितिन की मौत की वजह एक लड़की से संबंध होने के कारण चल रही रंजिश को बताया था। उन्होंने लड़की सहित कई लोगों को नितिन की मौत का जिम्मेदार बताया था। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही युवक का अंतिम संस्कार करने पर अड़े रहे। इसके बाद मृतक के पिता सुभाष चंद्र की तहरीर के आधार पर आरोपी युवती, अक्षय, सागर, प्रदीप, राहुल, आशीष, संजय निवासी मालधन के खिलाफ धारा 304 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद परिजनों से रविवार दोपहर बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया। कोतवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
मुकदमा दर्ज होने के बाद किया अंतिम संस्कार
RELATED ARTICLES