मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की ओर से कराए जा रहे नाले की सफाई का काम अधूरा छोड़ने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर नाले की सफाई सही प्रकार से कराए जाने की मांग की है। मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव के बीच से गुजर रहा लक्सर-हरिद्वार मार्ग के किनारे नाला बना हुआ है। जिसमें मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव के घरों से निकलने वाला दूषित पानी जाता है। काफी समय से नाले की साफ-सफाई नहीं होने के चलते नाले में कूड़ा -करकट, गंदगी आदि भरा हुआ था। इसके चलते ग्रामीण काफी समय से जनप्रतिनिधि से गांव का नाला साफ कराए जाने की मांग कर रहे थे। मेहरबान अली, मुनव्वर, अल्लाहदिया, सोनू, मनव्वर, सलीमखान, जाकिर, समीम आदि ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान करीब एक सप्ताह से लक्सर-हरिद्वार मार्ग के किनारे बने नाले की साफ- सफाई करा रहे हैं।
आरोप है कि ग्राम प्रधान कुछ लोगों के घरों के सामने नाले के ऊपर बने रैंप को तोड़कर नाले के साफ-सफाई करा रहा है, जबकि बीच-बीच में कुछ जगह साफ-सफाई नहीं करा रहा है। इसके साथ-साथ पिछले करीब तीन-चार दिनों से नाले की साफ-सफाई का कार्य भी नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से नाला सफाई कराए जाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने मामले की जांच कराकर जल्द कार्रवाई कराए जाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। गांव में शादी का प्रोग्राम था, घरों के बाहर रास्ते में गंदगी नहीं फैले इसलिए नाला सफाई का कार्य बंद करा दिया था। जल्द ही नाला साफ-सफाई का कार्य सही पूर्वक पूरा करा दिया जाएगा। – इस्तकार, ग्राम प्रधान, मोहम्मदपुर कुन्हारी
अधूरी नाला सफाई पर ग्रामीणों में रोष
RELATED ARTICLES